पिछले दिनॉ मैक्सिकन लेखिका LAURA ESQUIVELके उपन्यास “Like water for chocolate” का Carol and Thomas Chrstensen द्वारा किया गया अंग्रेजी रुपान्तरण पढा ।यह एक भिन्न शैली मॅ लिखा गया उपन्यास है ।साल के बारह महीनॉ की किशतॅ हैं ।बारह महीनॉ के बारह अध्यायॉ मॅ हर महीने एक नये मैक्सिकन खाने की Recipe हैं ,रोमांस है और साथ मॅ हैं कुछ घरेलू नुस्खे -घर के सामान की देखभाल के लिए,छोटी-मोटी बिमारियॉ से मुक्त्त होने के लिए ।वास्तव मॅ यह एक बहुत सरल पर अपनी सरलता मॅ रोचकता लिए हुए अद्भुत उप्न्यास है ।प्रेम,सेक्स,युद्ध और मैक्सिको के इतिहास की कहानी जिसमॅ स्त्रियॉ का बहुत योगदान है । Los Angeles Times ने इसके बारे मॅ लिखा है———-
“A wondrous romantic tale.Esquivel has given us a banquet ”
यह पूर्ण सत्य है ।