सबको ईद मुबारक ।कल दूज का चांद दिखते ही ईद मुबारक की धूम मच गई ।ईद भाईचारे ,मधुरता ,मित्रता और खुशियॉ का त्योहार है ।हल्की-हल्की बौछारॉ के साथ आज की सुबह तीज का त्योहार भी अपने साथ लेकर आई ।दोनो त्योहार मॅहदी ,चूडी ,रंग-बिरंगे नये कपडे ,मिठाई , पकवानॉ की महक चारॉ और फैला देते है ।कहीं नमाज के बाद गले मिल कर मीठी सॅवई खायी जा रहीं हैं तो कहीं घेवर खाकर झूले पर पींग बडाई जा रही है–”सावन के झूले पडे”।…