हार्वर्ड स्कवायर की एक शाम हमेशा याद रहेगी ।। आठवॅ हिन्दी सम्मेलन मॅ हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क आयी थी । नीति ( अपनी बडी बेटी ) के पास ठहरी थी।सम्मेलन शुरू होने मॅ अभी कुछ दिन शेष थे । अतः घूमने का कार्यक्रम बना। पहले हम लोग ‘फ्लोरिडा’ गये और वहां से लौटने के बाद ’बोस्टन’ गए । सुबह की फ्लाइट से स्वाति ने पहुंचना था ।उसे हमने एयरपोर्ट से ही ले लिया ।न्यू जर्सी से लगभग ५ घंटे की ड्राइव है । दो घंटे के बाद ‘रोड आइलॅड’ रूक कर नाशता किया । स्वाति कुछ फ्रेश हुई । १२ बजे के करीब हमलोग बोस्ट्न पहुंचे ।नीति ने हिल्टन होटल मॅ पहले ही कमरे बुक करा दिए थे ।अतः कोई समस्या नहीं हुई ।कुछ देर आराम करने के बाद बोस्टन घूमने चले ।
‘बोस्टन’ मेस्चस्टस (उत्तरी अमेरिका का एक राज्य है) की राजधानी है और अमेरिका के पुराने शहरॉ मॅ एक है। यह राजनीतिक और सामजिक परिवर्तन की गतिविधियॉ का केन्द्र रहा है ।इस शहर ने अमेरिका के विज्ञान,इंजीनियरिंग,संस्कृति और समाज को बनाने मॅ सहायता दी है । विश्व की श्रेष्ठतम शैक्षिक संस्थाऍ यहां है ।यहां अधिकांश नौकरियां धन ,स्वास्थय ,सुरक्षा,शिक्षा आदि से जुडी हैं ।विश्व से लाखॉ लोग शैक्षिक,सांस्कृतिक,खेल सम्बंधी गतिविधियॉ मॅ हिस्सा लेने और व्यापार करने आते हैं।सभी…