परिवर्तन जीवन का सत्य है |हम पृथ्वी के धरातल पर होने वाले परिवर्तनों के देख सकते हैं परंतु सतह के नीचे करोड़ों वर्षों से जो परिवर्तन होता हैं उनकी जानकारी भूगर्भ वैज्ञानिकों से ही प्राप्त होती है |इन रहस्यों से परिचित होने का अवसर कई बार हुआ है परंतु दो बार अलग -अलग स्थानों पर अलग देशों में जो देखा वह अविस्मरणीय है _अद्भुत साम्यता पर एक स्थान पर विज्ञान तो दूसरे स्थान पर धर्म की प्रभुता |अविस्मरणीय यात्रा –
कुछ वर्ष पूर्व की अमेरिका यात्रा में स्वाति और क्षितिज ( बेटी-दामाद )भी साथ में थे |पूर्वी अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के एडीसन नगर में बड़ी बेटी -दामाद -नीति रोहित के पास हम सब ठहरे हुए थे |सप्ताह भर इधर -उधर भ्रमण के पश्चात सप्ताह के अंत में वर्जीनिया राज्य में ‘नेशनल पार्क शेननडोह ‘ और अमेरिका की राजधानी ‘वाशिंगटन ‘देखने का प्रोग्राम बना |शनिवार सुबह 4 बजे सब तैयार थे |पाँच -छह घंटे की यात्रा थी अतः रास्ते के लिए सैंडविच ,पराँठे ,चिप्स ,बिस्कुट ,फल ,कोल्ड ड्रिंक ,पानी ,बर्फ सब रख लिए थे |हाई वे पर कारों की काफी आवाजाही थी |सब अपनी -अपनी मंजिलों की दौड़ में थे |मौसम बहुत सुहावना था |फाल सीजन के चलते पेड़ों के पत्तों का रंग बदल रहा था -हरा,लाल,तांबई , भूरा ,सुनहरी |न्यू जर्सी से चल कर ‘ connecticut ‘ फिर ‘delaware ‘ और फिर ‘baltimore ‘ पहुंचे…