सफर हुआ पूरा ।’अच्छा तो हम चलते हैं’ गाने वाले हीरो का इस दुनिया का सफर पूरा हुआ ।साठ के दशक के अन्त मॅ सफलता की सीढीयां तेजी से चढते बालीवुड के इस सुपरहीरो को उसकी अदाऑ,रोमांस ,किशोरकुमार के सुर मॅ गाए गए अमर गीतॉ को भारतीयॉ ने अपने दिल मॅ एक विशेष जगह प्रदान की । ’जिन्दगी का सफर यह है कैसा सफर कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं’। वास्तव मॅ राजेश खन्ना के जीवन का सफर ऐसा ही था ।बालीवुड के इस प्रथम सुपरहीरो ने दो वर्ष मॅ १५ सुपरहिट फिल्मॅ दी,ऐसे गाने जो आज की पीढी भी मस्त हो गुनगुनाती है। ‘अमरप्रेम’ का कलाकार ने कैंसर से पीडित हो कर भी अपनी पीडा को जगजाहिर होने से बचाए रक्खा ।अलविदा अलविदा