कार रेसिंग और पिकनिक

४ जुलाई को अमेरिका का Independence day था ।सभी छुट्टी के mood मॅ थे ।हम भी सुबह-सुबह पिकनिक का सारा सामान इकट्ठा कर pocono mountains की तरफ चल पडे ।इरादा था कि Lake Harmony के किनारे पिकनिक करॅगे । रास्ते मॅ प्रोग्राम बना क्यॉ नहीं पास के Pocono International Raceway “The Tricky Triangle” पर जा कर कार रेस देखी जाए ।2013 के सीजन की रेस सप्ताहन्त मॅ होने जा रही थी ।Pocono mountains पॅसिलवेनिया स्टेट मॅ हैं ।हाईवे बहुत सुन्दर है,दोनॉ तरफ जंगल ,तेजी से भागती कारॅ ,कई कारॉ के पीछे बोट बंधी हैं कई RV (जिसे हम चलता-फिरता घर भी कह सकतॅ हैं ) भी हैं ।पहाडी रास्ता शुरु हो गया पर पहाड बहुत ऊंचे नहीं। सड्क बडी साफ-सुथरी ,मजबूत रास्ता सीधा है घुमावदार नहीं ।कार की खिड्कियां खोल कर स्वच्छ हवा के ठंडे झॉकॉ का आननद लिया ।रेसकोर्स दिखाई पडने लगा ।विशाल पार्किंग थी ।जगह-जगह  वालॅटियर खडे थे ।कार पार्क कर हम रेसकोर्स की तरफ चले ।आज कार रेसिंग की प्रेक्टिस थी इसलिए कोई टिकट नहीं थी ।The Tricky Triangle का विशाल स्टेडियम है ।अन्दर घुसते ही बच्चॉ के लिए खेलने का सुन्दर स्थान है।कार रेस शुरु होने जारही थी ।हमने भी जल्दी से सीट ले ली ।220 kmph (1 mile=1.6kilom )स्पीड से कारें भाग रर्हीं थीं ।कारॉ की आवाज से कान फट रहे थे ।जब तक कारॉ की फोटो लेने की कोशिश करते तब तक वेzoom करती निकल जातीं ।हर आयु के बच्चे ,स्त्री-पुरुष खाते -पीते रेस का मजा ले रहे थे ।धूप तेज हो गई थी बैठना कठिन हो रहा था इसलिए हम चल पडे लेक हारमनी की और।

रास्ता कुछ ऊंचा-नीचा ,घुमावदार था ।सडक पतली थी लेकिन पाइन के पेडॉ की दोनॉ और कतारॅ थी ।हवा की स्वच्छता महसूस हो रही थी ।लगभग 20 मिनट की यह जंगल ड्राइव बडी रोचक थी ।हम लेक हारमनी को खोजते -खोजते अमेरिकन ब्वायज स्काऊटिंग केम्पिंग मॅ पहुंच गए जो एक लेक के किनारे था ।भूख बडी जोर से लग रही थी ।पिकनिक एरिया मॅ बैठ कर खाना खाया ।बाहर से ही लेक देखी कुछ दूर जंगल मॅ गए पर सान्वी भागते-भागते गिर गई ।उसका रोना बन्द नहीं हो रहा था ।इसलिए वापस घर को चल पडे क्यॉकि रात को फायर वर्क (आतिशबाजी) भी देखने जाना था ।वापसी मॅ फिर वही 20 मिनट की मजेदार जंगल ड्राइव का मजा लिया जिसने सान्वी के रोने को भी थोडी देर के लिए बन्द कर दिया ।

Dr. Kiran Nanda

Dr. Kiran Nanda

Dr. Kiran Nanda did her graduation and post-graduation from Delhi university. She did her Ph.d. on 'sant kavya mai vidroh ka swar' from Delhi university. She has authored a number of books and published many travelogues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *