मुकेश आनन्द ९० के दशक के मेरे प्रिय छात्रों में से एक हैं ।वर्षों तक विज्ञापन और मीडिया की दुनिया से जुड़े रहे ।star TV content studio के वाइस प्रेज़िडेंट ।पिछले वर्ष इस सब का त्याग कर एक नई पहल की है -वेब फ़िल्म और वेब सिरीज़ को समर्पित एक नए डिजिटल studio की शुरुआत की जिसका नाम रखा है -Hip Hip HERAY ।यह प्रयास अपने में अनोखा इसलिए है क्योंकि यह महिला कहानीकाराें और निर्माताओ को फ़िल्म एवं मनोरंजन जगत् की पारम्परिक सीमाओं को तोड़ कर उनको एक नयी पहचान देने की पहल की दृष्टि से सराहनीय है ।इंडिया टुडे मैगज़ीन ने मई के अंक में मुकेश और उनके इस startup पर विस्तृत लेख छापा है आप भी पढ़िए —/