पिछले रविवार बुशकिल फाल्स जाने का कार्यक्रम बना ।यह पॅसिलवेनिया के मनोरम स्थानॉ मॅ से एक है ,घने देवदार के पेडॉ से घिरे पोकोनो पहाडॉ के मध्य आठ झरने हैं ।एडीसन से दो घंटे की ड्राइव पर ‘पोकोनो मांउटेन’ मॅ स्थित है।गर्मी थी इसलिए सुबह जल्दी ही निकल गए ।पिकनिक के लिए सॅडविच,कोल्ड ड्रिन्क ,ठंडा पानी ,खाना ,फल ,बिस्कुट नमकीन ,चिप्स आदि रख लिए थे । न्यू जर्सी पार कर जैसै ही पेन्सिनवेलिया मॅ प्रवेश किया दोनो तरफ पहाडियां शुरू हो गई ।सॅडविच खाते, गाने सुनते ग्यारह बजे हम बुशकिल फाल्स पहुंच गए ।भाई के बेटे अमित का भी परिवार के साथ आने का कार्यक्रम था जो किसी कारण से रद्द हो गया था ।गाडी पार्क कर टिकट ली जो प्रति व्यक्ति गयारह डालर थी ।
चारॉ और घना जंगल है। अनेक प्रकार के जंगली जानवर यहां पाए जाते हैं जिनमॅ प्रमुख -भालू, लोमडी ,खरगोश ,गिलहरी आदि हैं ।सर्वप्रथम म्यूजियम देखा जहां इन सब जानवरॉ को दिखाया गया था ।इसके बाद झरने की और जाने का रास्ता था ।चार रास्ते थे जो विभिन्न रंगॉ से अंकित थे–
हरा-जो मुख्य झरने तक १५ मिनट मॅ पहुंचा देता है पर इस पर समतल स्थान नहीं है सब सीढियां ही हैं ।
पीला-जो मुख्य झरने तक ४५ मिनट मॅ पहुंचाता है रास्ते मॅ अत्यंत सुन्दर दृश्य हैं ।
नीला–जो मुख्य झरने…