महामारी कोविद-19 के चलते पूरे देश में लॉकडाउन -4 घोषित हुआ |उसी दिन भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल और उड़ीसा के समुद्री तटों पर भयंकर तूफान आने की घोषणा की जिसकी गति 200 किलोमीटर प्रति घंटा |20 मई को इसने दोपहर तक प्रवेश करना था |महामारी की आपदा से पीड़ित जनमानस को भयंकर तूफान की तीव्र गति की हवाओ ,उखड़ते पेड़ों ,उड़ते छप्पर ,डोलती नावों ने दिग्भ्रमित कर दिया है |हम घर बैठ कर मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे समाचारों से केवल अनुमान लगा सकते हैं |ये लहरें कुछ ऐसी हैं –
उधर गरजती सिंधु लहरियाँ
कुटिल काल के जालों सी
चलीं या रहीं फेन उगलती
फन फैलाए व्यालों सी -( कामायनी -जयशंकर प्रसाद )
प्रसाद जी ने प्रलय का चित्रण किया है |इससे सभी सुरक्षित रहें |…